आस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल का पहलवान शामिल

vinod-kumar-dahiya

भारतीय मूल के पहलवान विनोद कुमार दहिया रियो ओलंपिक में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनका चयन ग्रीको रोमन 66 किलो भारवर्ग में हुआ है.आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हरियाणा के खंडा में एक छोटे से गांव में जन्मे विनोद एक साल पहले आस्ट्रेलिया के नागरिक बने और अब ओलंपिक में पदार्पण करेंगे.

उन्होंने अल्जीरिया में एशिया ओशियाना ओलंपिक क्वालीफायर में रजत पदक जीतकर कोटा हासिल किया. अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते रहे विनोद ने आठ बरस की उम्र से कुश्ती शुरू की.विनोद के परिवार ने 1998 में उन्हें दिल्ली में महाबली सतपाल की कुश्ती अकादमी भेजा. उसके बाद चार साल तक उन्होंने राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लिया.

वह 2010 में आस्ट्रेलिया गए जहां युनाइटेड कुश्ती क्लब में कुश्ती आस्ट्रेलिया के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बस्सी के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू किया.विक्टोरिया में बसे विनोद अभी तक छह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और अनगिनत पदक जीत चुके हैं.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *