भारोत्तोलन के इतिहास में पहली बार भारत को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 11 से 15 अक्टूबर तक पुणे में राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। भारत इसमें 40 वेट लिफ्टर (भारोत्तोलक) उतारेगा जिनमें 11 युवा, 16 जूनियर और 13 सीनियर हैं। इस बीच पांच वेट लिफ्टर थाईलैंड के फुकेट में 3 से 12 सितंबर तक होने वाली 26वीं महिला और 45वीं पुरुष सीनियर एशियाई वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। दो वेट लिफ्टर समोआ में 3 से 12 सितंबर तक होने वाले पांचवें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीमें: 6वीं महिला और 45वीं पुरुष सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप: एस मोहन सुंदरम (56 किलो), विकास ठाकुर (85 किलो), मोहम्मद जमीर हुसैन (94 किलो), प्रफुल्ल कुमार दुबे (105 किलो) और बंगारू उषा (48 किलो)।
कोच: कुंजरानी देवी, संदीप कुमार और दतान एपी
पांचवें राष्ट्रमंडल युवा खेल: जामजंग देरू (56 किलो), दीपक लाथेर (62 किलो)
कोच: विजय शर्मा।