Ab Bolega India!

वाड़ा की डोपिंग रिपोर्ट में भारत को तीसरा स्थान

anty-doping

वाडा की 2013 की रिपोर्ट में डोपिंग के मामले में भारतीय एथलीट विश्व भर में तीसरे स्थान पर है। डोपिंग के मामलों में रूस पहले जबकि तुर्की दूसरे स्थान पर है।वाडा ने वर्ष 2013 की रिपोर्ट 15 जून को जारी की। इसमें रूस के सबसे अधिक 212 खिलाड़ियों को डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। तुर्की के 155 और भारत के कुल 91 एथलीट इसके दोषी पाये गये।फ्रांस इस सूची में चौथे स्थान पर है। इस देश में 90 एथलीट के टेस्ट पाजिटीव पाये गये हैं। वाडा ने यह रिपोर्ट राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठनों से प्राप्त डाटा के आधार पर तैयार की है। इस पूरे रिपोर्ट में 115 देशों के कुल 89 खेलों के लगभग 207513 नमूने शामिल हैं।

Exit mobile version