ललिता बाबर बनी साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

lalita-babar

ललिता बाबर को आज इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2015 में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। खेल मंत्रालय के सहयोग से फिक्की द्वारा आयोजित ‘टर्फ 2015-16’ के समापन पर आज यहां इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड दिए गए।

ललिता ने हाल में 3000 मीटर स्टीपलचेज में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और वह मौजूदा भारतीय राष्ट्रीय रिकार्ड धारक भी है। ललिता के अलावा जिमनास्ट दीपा करमाकर को ‘ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन आफ द ईयर’ जबकि भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल महासंघ चुना गया।

खेलों को बढ़ावा देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कंपनी का पुरस्कार ओएनजीसी जबकि निजी कंपनी का पुरस्कार येस बैंक प्राइवेट लिमिटेड को मिला। सर्वश्रेष्ठ कोच या सहायक स्टाफ का पुरस्कार वुशु के कुलदीप हंडू जबकि सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार गुजरात को मिला। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार बलबीर सिंह को दिया गया।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *