Ab Bolega India!

ITTF वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

ittf-world-tour-tournament

भारत 16 से 19 फरवरी तक 120000 डालर ईनामी राशि के पहले आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारत ने आखिरी बार आईटीटीएफ टूर्नामेंट की मेजबानी 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले की थी लेकिन उसकी ईनामी राशि एक लाख डालर थी।

इंडिया ओपन 2010 आईटीटीएफ प्रो टूर का हिस्सा था। वर्ल्ड टूर 2017 12 देशों में ही होगा और भारत छह नियमित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट का हिस्सा है जबकि छह अन्य प्लेटिनम श्रेणी में आते हैं।

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव धनराज चौधरी ने कहा, ‘हमारे लिये यह बड़ा टूर्नामेंट है। इसीलिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। हमने इसके आयोजन के लिये पेशेवर कंपनी को साझेदार बनाया है।’

Exit mobile version