Ab Bolega India!

युवा चैम्पियनशिप से हटा भारत

tirandaji

 

युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में से भारत ने अब अपनी हिस्सेदारी वापस ले ली है। प्रसिध्द कोरियाई कोच चाए वोम लिम समेत 31 सदस्यीय टीम के 20 सदस्यों को अमेरिकी दूतावास ने वीजा देने से मना कर दिया था।गौरतलब है कि जूनियर तीरंदाजों कोे साउथ डकोटा के यैंकटन में इस अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना था।अमेरिकी दूतावास ने सिर्फ 7 तीरंदाजों, दो कोचों और भारतीय खेल प्राधिकरण के 1 अधिकारी को ही वीजा दिया था जबकि 20 अन्य को उन्होंने वीजा देने से इंकार कर दिया था।

भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि वीजा अधिकारी इन उम्मीदवारों के इंटरव्यू से संतुष्ट नहीं था और उसे शक था कि इनमें से कई टूर्नमेंट के बाद लौटेंगे ही नहीं। उन्होंने कहा कि ‘हमने विरोध स्वरुप इस टूर्नमेंट से टीम हटाने का फैसला किया है और यह फैसला एएआई अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने किया है

Exit mobile version