पीवी सिंधु ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का खिताब जीत लिया। फाइनल में सिंधु ने मारिन को सीधे सेटों में 21-19, 21-16 से मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने पिछले साल ओलिंपिक फाइनल में मारिन से मिली हार का बदला भी ले लिया।
सिंधु ने ये मैच केवल 47 मिनट में जीत लिया। बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु 5th पोजिशन पर हैं और मारिन 3rd नंबर पर हैं।सिंधु के लिए मैच का सबसे अहम प्वाइंट पहले गेम में 18-19 के स्कोर पर था, जब उन्होंने 316km/ph की स्पीड से स्मैश लगाया और फिर मारिन के रिटर्न पर लाजवाब ड्रॉप खेलकर 19-19 से बराबरी कर ली।
इसके बाद सिंधु ने लगातार दो अंक लेकर 21-19 से पहला गेम जीत लिया।मैच को देखने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल भी स्टेडियम में मौजूद थे।सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में साइना नेहवाल को हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने कोरिया की सुंग जी ह्युन को मात दी थी।
इंडियन ओपन की हिस्ट्री में यह चौथा मौका है, जब किसी भारतीय शटलर ने ये खिताब जीता।इससे पहले साइना नेहवाल दो बार और किदांबी श्रीकांत एक बार ये खिताब जीत चुके हैं।साइना ने साल 2010 और साल 2015 में ये खिताब जीता था। वहीं किदांबी श्रीकांत ने साल 2015 में इंडिया ओपन जीता था।
इन दोनों शटलर्स के बीच ये करियर का 10वां मुकाबला था, और सिंधु ने इस जीत के साथ मारिन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-5 कर लिया।दोनों पहली बार साल 2010 की वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में आमने-सामने आई थीं, तब भी सिंधु ही जीती थीं।
इस मैच से पहले सिंधु और कैरोलिना के बीच हुए पिछले दो मैचों में से सिंधु ने एक मैच जीता था, वहीं एक मैच में उन्हें हार मिली थी।पिछले साल दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के ग्रुप मैच में सिंधु ने मारिन को हराया था, जबकि मारिन ने इस साल जनवरी में सिंधु को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में मात दी थी।