Ab Bolega India!

एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत

asian-championship-kho-kho

एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष और महिला टीमों ने अपने प्रभावी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज कर दोनों वर्गों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया.इंदौर में मध्यभारत खो-खो एसोसिएशन की मेजबानी में खेली जा रही एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप स्पर्धा के राउंडराबिन लीग के तीसरे मुकाबले में भारत की पुरुष टीम ने श्रीलंका को 13 अंकों से पराजित कर दिया. 

मैच की शुरुआत से ही मेजबान देश ने अपना दबदबा बना लिया था. इस मैच के हीरो झुमलाल रहे, जिन्होंने दो मिनट बेहतर रक्षण के साथ 6 अंक भी अपने देश के लिए अर्जित किए. वहीं अक्षय ने दो मिनट और कमलेश परमार ने डेढ़ मिनट तक रक्षण किया.पुरूष वर्ग के अन्य लीग मैचों में नेपाल ने श्रीलंका को 4 अंकों से, बांग्लादेश ने कोरिया को एक पारी और 3 अंकों से तथा बांग्लादेश ने ही श्रीलंका को 4 अंक और एक पारी से पराजित किया.

बांग्लादेश की इन दोनों जीत में मुकलेर का प्रदर्शन अहम रहा.महिला वर्ग में भी भारतीय टीम ने कोरिया को एक पारी और 4 अंकों से परास्त कर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाये. मुकेश कौर ने जहां 2 मिनट 10 सेकेंड रक्षण किया तो वहीं दीपाली ने 1 मिनट 10 सेकेंड रक्षण के साथ 4 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित किये.इस मुकाबले में भारतीय टीम के बेहतर तालमेल व तेज खेल के आगे कोरियाई टीम टिक नहीं सकी.

Exit mobile version