जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की, रुद्रांक बालासाहेब पाटिल ने स्वर्ण और अभिनव शॉ ने 17-13 के कड़े मुकाबले में रजत पदक अपने नाम किया।भारतीय जोड़ी ने बुधवार की सुबह लगातार अच्छी निशानेबाजी की, पहले आठ-सदस्यीय अंतिम चरण से आगे बढ़ने और फिर स्वर्ण पदक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इससे पहले मंगलवार को प्रतियोगिता के पहले दिन रुद्रांक ने भी क्वालीफिकेशन चरण में 627.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जिससे तीन भारतीय, शीर्ष आठ में पहुंच गए। पार्थ मखीजा ने दोनों के साथ क्वालीफाइंग राउंड में अपना पांचवां स्थान हासिल किया।लेकिन सुबह रुद्रांक की रही, जिन्होंने दो दिन की शूटिंग के दौरान प्रतियोगिता के तीनों चरणों में अपना दबदबा बनाया।
फाइनल में अभिनव ने शुरू में मजबूत शुरुआत की, पहले तीन शॉट्स के बाद 4-2 से आगे हो गए।हालांकि रुद्रांक ने जल्द ही वापसी की और जीत पर मुहर लगाने के लिए अंत तक शानदार प्रदर्शन किया, वह अभिनव से आगे निकल गए। जर्मनी के निल्स पॉलबर्ग को कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा।
जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की रमिता ने मंगलवार को क्वालीफिकेशन में 630.5 के साथ एलिमिनेशन राउंड में भी शीर्ष स्थान हासिल किया। हालांकि वह अंत में रजत पदक ही पा सकीं।वर्तमान में, भारत एक स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है।