योगेश्वर ने ओलंपिक क्वालीफायर टीम में जगह बनायी

yogeshwar-dutt-700

योगेश्वर दत्त ने अमित धनकड़ को पटखनी देकर भारत की 11 सदस्यीय एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर टीम में जगह बना ली है.ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लगाते हुये चयन ट्रायल में एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता अमित धनकड़ को पटखनी दे दी और इसी के साथ भारत की 11 सदस्यीय एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर टीम में जगह बना ली.
         
पिछले लंबे अर्से से यही चर्चा का विषय था कि योगेर या अमित में कौन रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का दावेदार होगा. लेकिन आखिरकार ओलंपिक कांस्य विजेता और महाबली सतपाल के शिष्य योगेश्वर ने साबित किया कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं. कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में 18 से 20 मार्च तक होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर में भारतीय टीम में पांच खिलाड़ी फ्री स्टाइल और छह ग्रीको रोमन वर्ग में हिस्सा लेंगे. 


         
भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित चयन ट्रायल में योगेश्वर ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहले राउंड में 4-2 से बढ़त बनाई. धनकड़ ने इंचियोन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी लेकिन फिर योगेश्वर ने अपने पसंदीदा ‘फीत्ले’ दांव से धनकड़ को 7-2 से हराकर 11 सदस्यीय एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर टीम में प्रवेश कर लिया.
 
दिल्ली में शुक्रवार को हुये चयन ट्रायल में 65 किग्राफ्री स्टाइल वर्ग में योगेश्वर और धनकड़ के बीच मुकाबला हाईवोल्टेज रहा और यहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. गौरतलब है कि योगेश्वर और धनकड़ के बीच उनके समान वर्ग को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है.

इसी कारण से धनकड़ ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कुश्ती महासंघ को भी चुनौती दी थी. धनकड़ का आरोप था कि जून 2014 में ट्रायल आयोजित किये बिना ही कुश्ती संघ ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में योगेश्वर को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुन लिया. ओलंपिक में भी इसी भार वर्ग में योगेर और धनकड़ के बीच प्रतिनिधित्व को लेकर होड़ काफी समय से बनी हुई थी. 
        
ट्रायल में अन्य भार वर्गों में 57 किग्रा में राहुल अवारे ने संदीप तोमर को हराकर ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले का टिकट जीता. पुरूषों के 86 किग्रावर्ग में सोमवीर ने गोपाल यादव को पराजित किया. भारत ने 74 किग्रावर्ग में पहले ही ओलंपिक टिकट हासिल कर लिया है. महिलाओं के फ्री स्टाइल के छह विभिन्न भार वगरें में ट्रायल लखनऊ में आयोजित किये जाएंगे.
        
अस्ताना में एशिया ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट के बाद भारतीय कुश्ती टीम जार्जिया और बेलारूस जाएगी जहां वे रियो के लिये विशेष तैयारियां करेगी. यहां से भारतीय पहलवान मंगोलिया में 20 से 24 अप्रैल तक होने वाले पहले विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. अगस्त में ब्राजील के रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये आखिरी रियो क्वालिफायर टूर्नामेंट छह से आठ मई तक इस्तानबुल में आयोजित किया जाएगा.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *