मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताबी मुकाबले के लिये उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है.वर्ष 2008 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने अपनी पहली घरेलू पेशेवर बाउट से पहले कहा, ‘मुझे लगता है कि कोई दबाव नहीं है बल्कि जिम्मेदारी ज्यादा है क्योंकि इस फाइट से फैसला होगा कि भारत में पेशेवर मुक्केबाजी का क्या भविष्य है.
लोग उत्साहित हैं और वे इस भिड़ंत को देखने आयेंगे.उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा, मुझे यह मुकाबला जीतना होगा, यही अहम है क्योंकि कोई दबाव नहीं है. सिर्फ एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करना है और खिताब जीतना है.विजेंदर ने 16 जुलाई को दिल्ली में होने वाली इस भिड़ंत के प्रोमोशन के लिये बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम के साथ मुंबई में जमनाबाई नरसी स्कूल का दौरा भी किया.
यह मुक्केबाज अपनी पिछली छह पेशेवर बाउट नाकआउट से जीत चुके हैं, वह आस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी होप के खिलाफ यह खिताबी पेशेवर बाउट खेलेंगे जिन्हें 30 बाउट का अनुभव हासिल है जिसमें से उन्होंने 23 जीती हैं और दो नाकआउट रही थीं.