Ab Bolega India!

रियो ओलंपिक से पहले प्रतिद्वंद्वियों को माइकल फेल्प्स की चेतावनी

Michael-Phelps

महान तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका अभी कुछ काम अधूरा है.फेल्प्स ने कहा ,‘मेरा कुछ काम अधूरा है और मैं संन्यास से पहले उसे पूरा करना चाहूंगा. मुझे फिर तरणताल में आने में मजा आ रहा है. मेरे लिये 2012 में खेलना भी काफी चुनौतीपूर्ण था.

मैं फिर से एक बच्चे के जैसा महसूस कर रहा हूं और मुझे अच्छा लग रहा है.फेल्प्स ने ओलंपिक में 18 स्वर्ण, विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, विश्व एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 26 स्वर्ण और पेन पेसीफिक में 16 स्वर्ण पदक जीते हैं.


 
उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पांचवां ओलंपिक है. मैं कई बार ब्राजील गया हूं और मैने देखा है कि वहां ओलंपिक को लेकर कितना उत्साह है.फेल्प्स सात बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे हैं और 2012 में फिना वर्ष के सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार जीता.

Exit mobile version