Ab Bolega India!

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप तक अपनी बेहतरीन फॉर्म में रहूंगी : साइना नेहवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें मार्च में होने वाली आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में लौटने के लिये अच्छे मैच अभ्यास की जरूरत है.उन्होंने कल रात प्रीमियर बैडमिंटन लीग  पीबीएल मैच में कारोलिना मारिन से हारने के बाद पत्रकारों से कहा मैं अपने खेल में सुधार से खुश हूं. मेरे मूवमेंट अब भी धीमे हैं. मुझे अब भी अच्छे मैच अभ्यास की जरूरत है.

साइना को अपने घुटने का आपरेशन करवाना पड़ा थ और इसके बाद उन्हें रिहैब से गुजरना पड़ा. उन्होंने चाइना ओपन में वापसी की लेकिन पहले दौर में हार गयी. इसके बाद मकाऊ ओपन ग्रां प्री में वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी थी.

 

साइना ने अवध वारियर्स की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ मारिन को अच्छी चुनौती दी लेकिन आखिर में वह 14-15, 5-11 से हार गयी.उन्होंने कहा मैंने उसे कड़ी टक्कर दी. मुझे पहला गेम जीतना चाहिए था. गच्चीवोवली स्टेडियम  मैच स्थल  काफी तेज है. मैं शटल पर नियंतण्रनहीं रख पायी. वह पहले दिन यहां खेल चुकी थी. वह परिस्थितियों से वाकिफ थी.

Exit mobile version