Ab Bolega India!

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई की टोक्यो पैरालंपिक में जर्मनी के खिलाडी को आसानी से हराया

टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा कारनामा किया है. डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी को धूल चटा दी. सुहास एलवाई ने इस तरह अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है.

डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी निकलास जे पॉट 2-0 से सीधे सेटों में हराया. पहले मैच में ही सुहास एल यथिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज यथिराज ने जे पॉट को 21-9 और 21-3 से हराकर आसानी से अगले राउंड में जगह बनाई.अब सुहास एलवाई का मुकाबला शुक्रवार को इंडोनेशिया के हैरी सुसंन्तो से होगा.

उनकी टोक्यो पैरालंपिक में पहली जीत के बाद भारत में तो खुशी का माहौल है ही वहीं खासतौर पर उनके जिले गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में भी जश्न का माहौल है. यथिराज की इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.लोगों का कहना है कि सुहास एलवाई जरूर गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.

बता दें कि इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने. उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम किया.

Exit mobile version