पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत फ्रेंच ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. ओलंपिक में रजत पदक हासिल करने वाली पीवी सिंधु ने जापान की सायका ताकाहाशी को हराया.अब उनका मुकाबला चीन की शेन युफेई से होगा.
भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरुवार को फ्रेंच ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गईं पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना 39 मिनट के मुकाबले में विश्व की नंबर पांच जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुशी से हार गई.पिछले दो हफ्तों में इस जापानी खिलाड़ी से यह उनकी दूसरी हार है.
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना को जापान की अकाने यामागुची ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-23 से मात दी. यामागुची ने सायना पर अपना दबदबा बनाए रखा.पहले गेम में उन्होंने 13-7 की बढ़त ले ली थी जिसे कायम रखते हुए उन्होंने 21-9 से गेम जीता. दूसरे गेम में सायना ने अच्छी प्रतिस्पर्धा की, लेकिन जापानी खिलाड़ी उन पर 7-3 की बढ़त लेने में सफल रहीं.
सायना ने कोशिशें जारी रखीं और 19-19 से बराबरी कर ली और फिर 20-19 से आगे हो गईं. जापानी खिलाड़ी ने बराबरी करने के बाद 21-20 की बढ़त ले ली. सायना एक बार फिर 21-21 से बराबरी करने में सफल रहीं लेकिन यहां यामागुची ने लगातार दो अंक लेकर मुकाबला जीत लिया .
सात्विक साइराज रनकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी, डेनिश जोड़ी कोनराड पीटरसन और पीलर कोलडिंग को हरा कर क्वाटर फाइनल में पहुंच गई. महिला डबल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी जापानी जोड़ी से हार गए. श्रींकांत ने हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट को 37 मिनट के मुकाबले में हराया.