चैम्पियन अजय जयराम पुरूष एकल स्पर्धा में नार्वे के मारियस माइहरे को आसानी से सीधे गेम में जीत दर्ज कर डच ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।
शीर्ष वरीय जयराम ने 16वें वरीय मारियस को एक तरफा मुकाबले में 21-6 21-6 से शिकस्त दी।अब वह अगले दौर में ब्राजील के वाइगोर कोएल्हो डि ओलिवेरा से भिड़ेंगे।11वें वरीय पी कश्यप एस्तोनिया के छठे वरीय रॉल मस्ट से 18 . 21 18 . 21 से हार गये।