Ab Bolega India!

बॉस्टन की पूर्व मैराथन विजेता ग्रिगोरयेवा फसी डोपिंग में

lidiya-grigoryeval

बोस्टन की पूर्व मैराथन विजेता लिडिया ग्रिगोरयेवा को डोपिंग के लिये ढाई साल के लिये प्रतिबंधित किया गया है.इस एथलीट ने बोस्टन मैराथन 2007 में और शिकागो मैराथन 2008 में जीती थी.आईएएएफ ने कहा कि इस एथलीट को ‘बायोलोजिकल पासपोर्ट प्रोग्राम’ के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया है जिसमें संदिग्ध खिलाड़ियों के खून के नमूने पर लंबे समय तक नजर रखी जाती है.

ग्रिगोरयोवा रूसी नागरिक हैं, वह 2006 में 10,000 मीटर की भी यूरोपीय कांस्य पदकधारी हैं.आईएएएफ ने एक अन्य लंबी दूरी की रूसी धाविका अलयोना कुदाशकिना को ढाई वर्ष के लिये प्रतिबंधित किया है. रूस की धाविका लारिसा क्लेमेनोवा को पिछले साल रूसी रिले चैम्पियनशिप में पाजीटिव पाया गया था, उन पर भी चार साल का प्रतिबंध लगा है.एथलेटिक्स की शीर्ष संस्था ने मोरक्को के एमिने लालोऊ पर लगे प्रतिबंध की भी पुष्टि की.

Exit mobile version