रूस के 17 में से 16 पहलवानों को युनाइटेड विश्व कुश्ती ने रियो ओलंपिक में खेलने की मंजूरी दे दी है.फ्रीस्टाइल पहलवान विक्टर लेबेदेव को एक दशक पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद हरी झंडी नहीं मिल सकी है.
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले सभी रूसी पहलवानों का टेस्ट मास्को से बाहर वाडा की मान्यता प्राप्त लैब में हुआ था.मैकलारेन रिपोर्ट में किसी पहलवान का नाम नहीं है. आईओसी के नियमों के तहत विक्टर लेबेदेव को मंजूरी नहीं मिली जो 2006 में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे.