भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर स्थित अपने जनसंवाद केंद्र पर टोक्यो पैरालंपिक में पदक विजेता देवेंद्र झाझडिया का जयपुर के किसानों की मौजूदगी में भव्य स्वागत कर सम्मानित किया।इस दौरान जयपुर के किसानों व नौजवानों ने देवेंद्र झाझडिया के स्वागत में लोकगीतों पर नृत्य भी किया।
डॉ. पूनिया ने कहा कि, प्रदेश की माटी के लाल देवेंद्र झाझडिया अपनी प्रतिभा के बूते दुनिया के मंच पर पैरालंपिक में तीन पदक जीतकर तिरंगे को गौरवान्वित करते हैं तो प्रत्येक राजस्थानी व देशवासी की खुशी द्विगुणित होती और सभी गौरवान्वित होते हैं।देवेंद्र झाझडिया की यह सफलता शहर से लेकर गांव की माटी से जुड़े हुए प्रत्येक नौजवान के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों का विशेष रूप से उत्साहवर्धन किया, ट्रेनिंग की विशेष सुविधायें उपलब्ध करवाई गई, और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण सहित 19 मेडल जीतकर भारत का पूरी दुनिया में स्वाभिमान बढ़ाया।
देवेंद्र झाझडिया ने कहा कि, मेरी बाजुओं में जब तक ताकत रहेगी मैं देश के लिए खेलता रहूंगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत आभार कि उन्होंने देश के सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, हमें बेहतरीन ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई गई।
टोक्यो पैरालंपिक से स्वदेश वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिंदगी का संघर्ष व अनुभव जाने और हमें लगातार शानदार प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया।
झाझडिया ने कहा कि, मुझे खुशी है कि, जब मैं 2002 में पहली बार इन्टरनेशल मेडल लेकर आया था तो सतीश पूनिया ने मेरा स्वागत किया था और आज 19 वर्ष बाद 2021 में पुन: मेरे मेडल जीतने पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां मेरा स्वागत कर रहे हैं।