Ab Bolega India!

एथलेटिक्स में में पहले दिन भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

Dutee-Chand

भारत के लिए रियो ओलंपिक खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा की शुरूआत खराब रही जब चक्का फेंक के खिलाड़ी विकास गौड़ा सहित सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.लगातार चौथे ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 33 साल के गौड़ा लचर प्रदर्शन करते हुए 58. 99 मीटर के प्रयास के साथ 34 खिलाड़ियों में कुल 28वें स्थान पर रहे. वह ग्रुप बी में 18 खिलाड़ियों के बीच 16वें स्थान पर रहे.

बाद में मनीष सिंह रावत 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में आज यहां 13वें स्थान पर रहे लेकिन दो अन्य भारतीय गुरमीत सिंह और गणपति कृष्णन के अयोग्य घोषित होने के कारण बीच में ही बाहर होना पड़ा.गौड़ा का राष्ट्रीय रिकार्ड 66.28 मीटर का है लेकिन उन्होंने कंधे की चोट के कारण इस साल ओलंपिक से पहले किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था.

गत एशियाई चैम्पियन अमेरिका में बसे गौड़ा ने पहले प्रयास में 57.59 मीटर के साथ शुरूआत की और फिर दूसरे प्रयास में 58. 99 मीटर का प्रयास किया. तीसरे प्रयास में वह 58. 70 मीटर की दूरी ही तय कर पाये. यह गौड़ा का ओलंपिक में चार प्रयासों में सबसे खराब प्रदर्शन है. वह 2004 और 2008 में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे लेकिन 2012 में फाइनल में आठवें स्थान पर रहे.

गौड़ा ने कहा,आज मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा. हताशा भरा. इस साल काफी बुरी किस्मत थी. काफी चोटें थी. तीन-चार हफ्ते पहले तक ट्रेनिंग नहीं कर पाया. बेशक तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला.खिताब के प्रबल दावेदार पोलैंड के पियोत्र मालचोवस्की 65. 89 मीटर के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे. चोटों से जूझ रहे गत ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के रोबर्ट हार्टिंग 62. 21 मीटर के साथ 15वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके.

महिला गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्ड धारक मनप्रीत कौर 17. 06 मीटर के प्रयास के साथ 35 प्रतिस्पर्धियों में कुल 23वें स्थान पर रही. वह ग्रुप बी क्वालीफाइंग में 13वें स्थान पर रही.मनप्रीत के नाम 17. 96 मीटर का राष्ट्रीय रिकार्ड है. उनके दो अन्य प्रयास 16. 68 मीटर और 16. 67 मीटर के रहे.बीजिंग और लंदन ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता न्यूजीलैंड की वालेरी एडम्स 19. 74 मीटर के प्रयास के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रही.

पुरूष 800 मीटर दौड़ में जिनसन जानसन तीसरी हीट में एक मिनट 47. 27 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. इस हीट में विश्व रिकार्ड धारक कीनिया के डेविड रूदिशा एक मिनट 45. 09 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रहे.बीस किमी पैदल चाल में मनीष ने एक घंटा 21 मिनट 21 सेकेंड में रेस पूरी की लेकिन पदक हासिल करने के लिये पर्याप्त नहीं था.

वह दस किमी तक सातवें नंबर पर चल रहे थे लेकिन इसके बाद पिछड़ते हुए 19वें नंबर पर खिसक गये थे. उन्होंने बाद में सुधार किया लेकिन 13वें स्थान तक ही पहुंच पाये.इस स्पर्धा में भाग ले रहे भारत के दो अन्य एथलीटों गुरमीत सिंह को चार किमी बाद और गणपति कृष्णन को आठ किमी बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इन दोनों को तीन. तीन चेतावनी मिली थी जिसके बाद वे स्वत: ही अयोग्य घोषित हो गये.

Exit mobile version