पूर्व भारतीय कप्तान धनराज पिल्लै मुंबई सुपर टेबल टेनिस लीग (एमएसएल) में टीम के सहमालिक होंगे.लीग के लिए बुधवार को मुंबई में एनएससीआई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई.धनराज ब्लेजिंग बैशर्स के सह मालिक हैं और उन्होंने कहा कि टीम का हिस्सा होने से प्रतियोगिता से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी.
प्रतियोगिता का आयोजन सात से 10 जुलाई तक किया जाएगा.खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान 2013 के राष्ट्रीय पुरूष एकल चैम्पियन सानिल शेट्टी के लिए सर्वाधिक 35500 रूपये की बोली लगी जबकि महिला खिलाड़ियों में दिव्या देशपांडे (23500 रूपये) को सर्वाधिक राशि मिली.प्रत्येक मुकाबले में नौ मैच होगा जिसमें पुरूष, महिला, जूनियर लड़के और लड़कियां, कैडेट्स और वेटरंस के मैच होंगे.
Tags एनएससीआई एमएसएल टीम के सहमालिक दिव्या देशपांडे धनराज पिल्लै नीलामी पूर्व भारतीय कप्तान ब्लेजिंग बैशर्स मुंबई मुंबई सुपर टेबल टेनिस लीग राष्ट्रीय पुरूष एकल चैम्पियन सानिल शेट्टी
Check Also
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर
भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …