दीपक पूनिया और दो अन्य पहलवान कोरोना पॉजिटिव

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया सहित तीन सीनियर पुरुष पहलवान कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आए हैं।भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ओलंपिक दल में शामिल पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

सभी तीनों पहलवान सोनीपत में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और पृथकवास में हैं।साइ ने बयान में कहा तीन सीनियर पुरुष पहलवानों ने सोनीपत के साइ केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिए रिपोर्ट किया और कोविड-19 वायरस की जांच में पॉजिटिव आए।पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का किया था।

उन्हें एहतियात के तौर पर साइ के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूनिया ने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। पूनिया ने कहा मुझे कोई लक्षण नहीं हैं और मुझे शरीर में कुछ भी असामान्य नहीं लग रहा। मैं पूरी तरह से ठीक हूं, मुझे नहीं पता कि मैं पॉजिटिव कैसे आया। मैं अब दो दिन में एक अन्य परीक्षण के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं। मैं चिंतित नहीं हूं।

तीनों पहलवानों का पहुंचने पर परीक्षण किया गया जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिए साइ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में अनिवार्य है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी पहलवानों और सहयोगी स्टाफ को पहुंचने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा। जब भारतीय कुश्ती महासंघ को संपर्क किया गया तो सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि शिविर योजना के अनुसार चलेगा।

उन्होंने कहा उनका (तीनों पहलवान) दो दिन बाद फिर से परीक्षण किया जाएगा और अगर वे नेगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें वापस लाया जाएगा। तोमर ने कहा राष्ट्रीय शिविर को कोई खतरा नहीं है, यह जारी रहेगा। पहलवान तभी ट्रेनिंग शुरू करेंगे जब वे 14 का पृथकवास पूरा कर लेंगे। सभी पहलवान एक सितम्बर को शिविर के लिए एकत्रित हुए।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *