कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटर संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इस कैटेगरी का सिल्वर कनाडा के जॉर्ज सेश और ब्रॉन्ज इंग्लैंड के डीन बेले ने जीता। वहीं, नीरज चोपड़ा ने यहां एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
शटलर साइना नेहवाल, पीवी सिंधु वुमेन्स और किदांबी श्रीकांत सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा भी सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। हालांकि ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड से 6-0 से हार गई। इस तरह वह मेडल टैली में जगह नहीं बना पाई। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब 48 मेडल हो गए हैं।
इनमें 21 गोल्ड हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 16 मेडल शूटिंग में जीते हैं। संजीव राजपूत ने नीलिंग (150.5), प्रोन (156.4) और स्टैंडिंग एलिमिनेशन (147.6) मिलाकर कुल 454.5 अंक बनाए। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है।संजीव से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेनियल रिवर्स के नाम था। उन्होंने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 452.9 अंक हासिल किए थे।