बैडमिंटन खिलाड़ी चेन लांग को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के पुरुष वर्ग में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिला वर्ग में ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारत की सायना नेहवाल भी साल की सबसे अच्छी महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं लेकिन सायना को यह खिताब नहीं मिल सका.
चेन और कैरोलिन ने इस साल मेटलाइफ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरीज के टूर में पांच-पांच खिताब जीते हैं और दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप के महिला और पुरुष एकल वर्ग में अपने-अपने खिताबों को कायम रखा.
दक्षिण कोरिया के व्हीलचेयर खिलाड़ी ली साम सेओप ने पुरुष वर्ग में और हैले सोफी सागोए ने महिला वर्ग में पैरा-बैडमिंटन ‘प्लेयर ऑफ दि ईयर’ का खिताब हासिल किया.चीन के युवा प्रतिभा झेंग सिवेई को ‘मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला.