बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स के पहले मुकाबले में हार के बाद भारत के समीर वर्मा ने वापसी करते हुए दूसरे मैच में जीत दर्ज की। उन्होंने इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो को 21-16, 21-7 से हराया। ग्रुप बी 40 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतकर समीर ने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।
वहीं, स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताई यू यिंग को हरा दिया। ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में सिंधु ने यिंग को 14-21, 21-16, 21-18 से हरा दिया। दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला।
इस जीत के साथ ही साल 2018 में पहला खिताब जीतने की कोशिश में लगी सिंधु ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। सिंधु ने इससे पहले वर्ल्ड नंबर दो जापान की अकाने यामागुची को हराया था।
समीर ने पहले गेम में 8-6 की बढ़त लेकर सुगिआर्तो पर बढ़त बना ली थी। ब्रेक के समय उन्होंने इस बढ़त को 11-7 कर लिया। हालांकि, ब्रेक के बाद सुगिआर्तो ने वापसी की और गेम को एक समय 17-16 पर ला दिया, लेकिन समीर ने लगातार चार अंक जीत कर पहला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में समीर ने सुगिआर्तो को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 21-7 से गेम जीत लिया। सुगिआर्तो के लिए समीर की ये लगातार दूसरी जीत है। दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए, जिसमें सुगिआर्तो केवल पहला मैच ही जीत सके थे।
सिंधु की ताई जू के खिलाफ यह 14 मुकाबलों में सिर्फ चौथी जीत है। उन्होंने ताइ जू को इससे पहले आखिरी बार 2016 में हुए रियो ओलिंपिक गेम्स में हराया था। सिंधु की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है।