Ab Bolega India!

विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसकी साइना नेहवाल

saina-nehwal

साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं .टखने की चोट से जूझती रही साइना दो पायदान खिसककर महिला एकल रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गई . इंडिया ओपन में वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी . वहीं श्रीकांत चार पायदान खिसककर पुरूष एकल रैंकिंग में 14वें स्थान पर आ गए .

श्रीकांत को पहले दौर में चीन कि तियां हूवेइ ने हराया था . स्विस ओपन चैम्पियन एच एस प्रणय तीन पायदान गिरकर 22वें स्थान पर आ गए . उन्हें भी पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी थी .अजय जयराम 24वें स्थान पर बने हुए हैं .

राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पी कश्यप 18वें नंबर पर खिसक गए . पी वी सिंधू एक पायदान चढकर महिला एकल में फिर शीर्ष 10 में आ गई .पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी 19वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि ज्वाला गुट्टा और अिनी पोनप्पा भी 15वीं पायदान पर हैं .

Exit mobile version