बीएफआई के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी बने मुक्केबाजी कार्यबल के सचिव नियुक्त

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी स्थगित हुए हांगझोउ एशियाई खेलों के दौरान खेल का संचालन करने वाले कार्यबल के सचिव नियुक्त किए गए।एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह फैसला किया था।

इसी दिन चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण खेलों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।ओसीए ने बयान में कहा ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में छह मई 2022 को हुई बैठक में सर्वसम्मति से कार्यबल के गठन का फैसला किया जो 19वें एशियाई खेलों के दौरान मुक्केबाजी स्पर्धा का तकनीकी संचालन करेगी।

भंडारी के अलावा कनाडा के फियाको पास्कल लूसियो समिति के तकनीकी प्रतिनिधि जबकि इंडोनेशिया के सेलवाती हादी सोइजोनो समन्वयक होंगे।कतर के यूसुफ अली अल काजिम और ओसीए के हैदर फरमान को कार्यबल का सदस्य नियुक्त किया गया है।

इसमें हांगझोउ एशियाई खेल आयोजन समिति का एक प्रतिनिधि भी शामिल है। एशियाई खेलों का आयोजन इस साल हांगझोउ में 10 से 25 सितम्बर तक होना था लेकिन अब इनका आयोजन 2023 में होने की उम्मीद है।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *