बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप ने जर्मन ग्रां प्री गोल्ड के पुरूष एकल वर्ग में पहले दौर की बाधा पार कर ली है। इस साल जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीतने वाले श्रीकांत ने जापान के ताकुमा उएदा को 12.21, 21.18, 21.11 से हराया। अब उनका सामना नीदरलैंड के एरिक मेइज्स से होगा। दूसरी ओर कश्यप ने उक्रेन के अर्टेम पी को 21.9, 21. 9 से मात दी। अब वह दूसरे दौर में आयरलैंड के क्वालीफायर जोशुआ मैगी से खेलेंगे।
भारत के समीर वर्मा ने दमित्रो जावादस्की को 21. 9, 21. 8 से मात दी। अब वह कोरिया के 15वीं वरीयता प्राप्त ली डोंग कियून से खेलेंगे। भारतीय क्वालीफायर कुशाल धर्मामेर को 14वीं वरीयता प्राप्त मार्क ज्विब्लेर ने 21. 4, 21 . 14 से हराया। भारतीय पुरूष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी का सामना इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिज से होगा ।