भारत के किदांबी श्रीकांत ने चीन की स्पोर्ट्स कंपनी ली-निंग के साथ 35 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट चार साल का है। दुनिया के आठवें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत के कॉन्ट्रैक्ट में स्पॉन्सरशिप और इक्विपमेंट शामिल हैं।
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन श्रीकांत 6 सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं।उनकी टीम बेंगलुरू रैप्टर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब जीता था। उन्होंने लीग में अपने सभी सातों मुकाबले जीते थे। ली-निंग कंपनी जकार्ता एशियाड में भारतीय दल की ऑफिशियल स्पॉन्सर थी।
बैडमिंटन का नया सीजन मलेशिया मास्टर्स से शुरू हो रहा है। मंगलवार से होने वाले टूर्नामेंट में साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत भारतीय चुनौती पेश करेंगे। दोनों को सातवीं वरीयता मिली है। साइना का पहला मैच हांगकांग की जॉय जुआन डेंग से होगा जबकि श्रीकांत के सामने हांगकांग के ही एनगस का लोंग की चुनौती होगी।
साइना ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीता था। वे तीन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, श्रीकांत पिछले साल एक भी खिताब नहीं जीत सके थे। उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हारकर सिल्वर मिला था। साई प्रणीत ने ना खेलने का फैसला किया है।