भारतीय पुरूष टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को हैदराबाद में पूर्व चैम्पियन मलेशिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. मुकाबला एक समय 2-2 से बराबर था जिसके बाद एचएस प्रणय ने पांच मैचों के मुकाबले में अंतिम मैच जीतकर यहां गचीबाउली स्टेडियम में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
प्रणय ने अंतिम एकल मैच में टेक झी सू को सीधे गेम में 21-12, 22-20 से हराकर भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाई जो कल खेला जाएगा.दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम आसानी से जीता लेकिन उनसे कम रैंकिंग के मलेशियाई खिलाड़ी ने दूसरे गेम में मजबूत वापसी करते हुए उन्हें कड़ी दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए.इससे पहले लीग मैचों में अजेय रहे भारतीय कप्तान किदांबी श्रीकांत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और पहले एकल मैच में एकतरफा मुकाबले में मलेशिया जुल्फादली जुल्किफली को 21-12, 22-20 से हराकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई.
मुन अत्री और सुमित रेड्डी की युगल जोड़ी ने इसके बाद जुआन शेन लाउ और कियांग मेंग टेन की जोड़ी को 10-21, 22-20, 21-16 से हराकर भारत को 2-0 से आगे किया.भारत को हालांकि उस समय निराशा हाथ लगी जब दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम को दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी इसकंदर जुल्करनैन जैनुद्दीन के खिलाफ पहले गेम जीतने के बावजूद 21-17, 12-21, 16-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.दूसरे युगल मैच में प्रणव जैरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर को भी यू सिन ओंग और आई यी तियोओ की जोड़ी के खिलाफ 14-21, 21-14, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे मलेशिया ने 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.