एशियन गेम्स में हैंडबॉल में भारत की दूसरी हार

18वें एशियन गेम्स में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. हैंडबॉल के प्रीलिमनरी राउंड में भारत की महिला और पुरुष टीमें अपने पहले मुकाबले हार गई है. महिला वर्ग में कजाकिस्तान ने भारत को 36-19 से हराया.

भारतीय पुरुष टीम इससे एक दिन पहले ताइवान से 28-38 से हार गई थी. एशियन गेम्स में चार खेलों के प्रीलिमनरी राउंड 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. हालांकि, गेम्स की औपचारिक शुरुआत शनिवार को होगी.महिला वर्ग में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

इसके प्रीलिमनरी राउंड मंगलवार को शुरू हुए. ग्रुप ए में भारत की टीम कजाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार गई. कजाकिस्तान ने पहले हाफ में 19 और दूसरे हाफ में 17 अंक बनाए. भारतीय टीम ने पहले हाफ में 13 और दूसरे हाफ में सिर्फ अंक बना सकी.

कजाक टीम की ओर से आबिल्दा डाना ने सबसे अधिक 8 अंक बनाए. भारतीय टीम के लिए रिम्पी ने भी 8 अंक बनाए.पुरुष वर्ग में भारत समेत 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसके प्रीलिमनरी राउंड सोमवार को शुरू हुए. ग्रुप डी में भारत का पहला मुकाबला ताइवान से हुआ.

इसमें ताइवान ने 38-28 से जीत दर्ज की. विजेता टीम पहले हाफ में 19-15 से आगे थी. भारत की ओर से हरेंदर सिंह ने 8 और देविंदर सिंह ने 6 प्वाइंट बनाए. ताइवान के  लिए यिफान चियू ने 8 और चेन येनतुंग ने 6 प्वाइंट जुटाए.

भारत का दूसरा मुकाबला बुधवार को बहरीन से होगा.भारत को अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद कायम रखने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. एशियन गेम्स में चार खेलों के मुकाबले शनिवार को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले ही शुरू हो चुके हैं.

फुटबॉल के मुकाबले 10 अगस्त और हैंडबॉल के मुकाबले 13 अगस्त से खेले जा रहे हैं. बास्केटबॉल के शुरुआती मैच 14 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. जबकि, वाटरपोलो के मैच गुरुवार से खेले जाएंगे. 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *