भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने 18वें एशियाई खेलों में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में 21 अगस्त रजत पदक हासिल किया. राजपूत 452.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाले चीन के हुइ जिशेंग ने 453.3 अंक बनाए. जापान के मासुमोतो ताकायुकि ने 441.4 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
राजपूत ने नीलिंग और प्रोन पोजिशंस में दबदबा कायम किया लेकिन स्टैंडिंग दौर में खराब प्रदर्शन के कारण वह स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए. उन्होंने नीलिंग पोजिशन के तीसरी सीरिज में 7.8 का स्कोर किया लेकिन फिर अपने खेल में सुधार करते हुए 151.2 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे.
प्रोन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार 10 के सटीक निशाने लगये. 30 शॉट के बाद उनका स्कोर 307.1 था. स्टैंडिंग पोजिशन मे राजपूत पहली सीरिज के बाद 355.6 अंक के साथ शीर्ष पर थे लेकिन फिर जिशेंग ने अपने खेल का स्तर बढ़ाया और राजपूत पिछड़ गये.राजपूत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वर्ण पदक जीता था.
बता दें कि भारतीय निशानेबाज इंचियोन-2014 ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे. देश के हिस्से इन खेलों में निशानेबाजी में कुल नौ पदक आए थे, जिसमें से एक स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य थे. इकलौता स्वर्ण जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दिलाया था, लेकिन इस बार जीतू टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल टीम ने रजत जीता था.