Ab Bolega India!

एशियाई ग्रैंड प्रीक्स एथलेटिक्स में भारत को १० पदक

Asian-Athletics-Grand-Priks

भारत ने कुल तीन स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक हासिल किये. उसका यह प्रदर्शन बैकाक में पहले चरण में जीते गये आठ पदकों से बेहतर है.गोला फेंक में मौजूदा एशियाई चैंपियन इंद्रजीत सिंह, 400 मीटर दौड़ में अरोक्या राजीव और 800 मीटर के विशेषज्ञ जिनसन जानसन के स्वर्ण पदक सहित भारत ने एशियाई ग्रैंड प्रीक्स एथलेटिक्स सीरीज के दूसरे चरण में 25 जून को कुल दस पदक जीते.भारत ने कुल तीन स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक हासिल किये. उसका यह प्रदर्शन बैकाक में पहले चरण में जीते गये आठ पदकों से बेहतर है. 

एशियाई खेलों में पुरूषों की 400 मीटर में कांस्य पदक जीतने वाले अरोक्या राजीव ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हुए 45.81 सेकेंड का समय निकाला.लंबी कूद में अंकित शर्मा ने एशियाई ग्रैंड प्रीक्स सीरीज में अपना दूसरा रजत पदक जीता. उन्होंने 7.80 मीटर कूद लगायी. एम गोमती ने महिलाओं की 800 मीटर में दो मिनट 6.25 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक हासिल किया.महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में गायत्री गोविंदराज ने 13.66 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता जबकि हमवतन मेघना शेट्टी छठे स्थान पर रही.सर्बाणी नंदा ने भी एशियाई ग्रैंड प्रीक्स में अपना दूसरा कांस्य पदक जीता. उन्होंने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में 11.72 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. इस रेस में अर्चना छठे स्थान पर रही. 

Exit mobile version