असाफा पावेल ने विश्व चैंपियनशिप के लिये हुये जमैका नेशनल ट्रायल्स में 9.84 सेकंड का बेहतरीन समय निकालकर 100 मीटर रेस में जीत दर्ज कीजबकि महिलाओं में दोहरी ओलंपिक पदक विजेता शैली एन फ्रेजर प्राइस ने इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ समय हासिल करने की उपलब्धि दर्ज की.वर्ष 2011 के विश्व चैंपियन योहान ब्लेक हैरतअंगेज रूप से सेमीफाइनल तक में जगह पक्की नहीं कर सके. महिलाओं में ओलंपिक पदक विजेता प्राइस ने रेस में 10.79 सेकंड का समय लेकर इस वर्ष दुनिया में सर्वश्रेष्ठ समय निकालने की उपलब्धि दर्ज की. प्राइस ने अगस्त में बीजिंग में शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये टिकट कटा लिया है जहां वह 100 मीटर में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी.
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट हालांकि फिटनेस समस्याओं के चलते ट्रायल्स में नहीं उतरे. हालांकि बोल्ट पहले ही बीजिंग के लिये क्वालिफाई कर चुके हैं लेकिन उनके कोच ने यूसेन की तैयारियों को मजबूत करने के लिये पहले उन्हें ट्रायल्स में उतारने का फैसला किया था.पावेल ने 100 मी. रेस में आखिरी 20 मी. में तेजी पकड़ी और गत वर्ष के अपने सा के सर्वश्रेष्ठ समय की बराबरी कर ली. उन्होंने कहा‘‘ मैं अभी भी बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और विश्व चैंपियनशिप पर मेरा ध्यान केंद्रित है. इसलिये यह मेरी मेहनत का ही नतीजा है. मैं चैंपियनशिप के लिये आशान्वित हूं.’’
निकेल एश्मियाडे ने रेस में 9.91 सेकंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि राष्ट्रमंडल चैंपियन केमार बेली 9़ 97 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे. मास्को में कांस्य पदक विजेता नेस्टा कार्टर ने 9.98 सेकंड लिये. लेकिन 2012 ओलंपिक खेलों के 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले ब्ले सेमीफाइनल रेस में 10.36 सेकंड का निराशाजनक समय लेकर छठे स्थान पर रहे.