वर्ल्ड कप के फाइनल में राजस्थान की अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है.फाइनल राउंड में 22 साल की अपूर्वी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज वन प्रतियोगिता के पहले दौर के बाद 10.8 के दो शॉट दागे. दूसरी सीरीज में कुल 30.6 के साथ उनका स्थान फिसला, लेकिन वे पदक जीतने में कामयाब रहीं. अपूर्वी सिर्फ 0.6 अंक से पिछड़ गई और 206.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं अहमदी एलाहेह 207.5 अंकों के साथ अव्वल रहीं.
सर्बिया की आंद्रे अर्सोविक ने क्रोएशिया की वैलेन्टीना गस्टिन के साथ शूट-ऑफ में मिली सफलता के बाद कांस्य पदक हासिल किया.कोरिया में हुई आईएसएसएफ (राइफल पिस्टल) प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर अपूर्वी चंदेला ने भारत के लिए रियो ओलंपिक में जगह बना ली है.पदक के खास होने का कारण ये है कि क्योंकि इस साल आयोजित चार विश्व कप में इन्हें शीर्ष-9 स्कोर हासिल करने वाले निशानेबाजों को म्यूनिख विश्व कप फाइनल में हिस्सा लेने का मौका मिला है. पदक जीतने के बाद अपूर्वी ने खुशी का इजहार किया. वहीं उनका कहना है कि ये पदक उनके लिए काफी अहम है. साथ ही पदक पाकर वो बेहद खुश हैं.
भारत की ओर से पदक जीतने वाले अन्य प्रतिभागियों की बात करें तो अन्य निशानेबाज गगन नारंग (पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) और जीतू राय (पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल) ने क्वालीफाई किया.