धावक अनु कुमार ने जूनियर एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता, जबकि अर्पणदीप कौर बाजवा ने महिलाओं के चक्का फेंक में कांस्य पदक अपने नाम किया.
भारत तीन स्वर्ण, एक रजत और नौ कांस्य जीत चुका है.भारत को तीसरा स्वर्ण उत्तराखंड के अनु कुमार ने दिलाया जिसने एक घंटे 54.11 सेकंड का समय निकाला. ईरान के अब्दुलरहीम डी दूसरे और जापान के फुकी तोरी तीसरे स्थान पर रहे.
अनु ने फ्रांस में विश्व स्कूली खेलों में भी रजत पदक जीता था. इसके अलावा इस साल जूनियर फेडरेशन कप में भी स्वर्ण पदक जीता. फर्राटा धावक गुरविंदर सिंह ने प्रज्वल मंदाना काकेरा रवि, आकाश कुमार और नितिन बालाकुमार के साथ पुरुषों की चार गुणा सौ मीटर रिले में कांस्य पदक जीता.