Ab Bolega India!

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की शानदार शुरूआत

Anirban-Lahiri_AFP_0

गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने पीजीए टूर करियर बिल्डर चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए अपने पहले दौर में आठ बर्डी जमायी और वह संयुक्त बढ़त पर हैं.वेब.काम टूर फाइनल्स के जरिये खेल इस 28 वर्षीय गोल्फर ने आठ अंडर 64 का स्कोर बनाया और वह जैसन डफनर, जेरी केली और जेफ ओवरटन के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं.

कोल्ट नोस्ट और जेमी लवमार्क ने 65 का कार्ड खेला जबकि 11 अन्य खिलाड़ियों ने 66 का स्कोर बनाया.धूप खिली हुई थी और हल्की हवा चल रही थी और लाहिड़ी ने इन अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर पूरे दिन में एक भी शाट नहीं गंवाया.

उन्होंने दूसरे होल में अपनी पहली बर्डी बनायी और इसके बाद चौथे, छठे और सातवें होल में बर्डी करके पहले नौ होल तक खुद को चार अंडर पर रखा. इसके बाद उन्होंने 11वें से 13वें होल तक बर्डी की हैट्रिक बनायी और फिर 17वें होल में एक और बर्डी करके दिन का सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया.

विश्व में 41वें नंबर के लाहिड़ी ने बाद में कहा, ‘‘मैंने आज जिस तरह से शुरूआत की उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं अपने प्रदर्शन को लेकर थोड़ा अनिश्चित था. मैंने नहीं सोचा था कि मैं पूरे दिन भर में एक बार भी बोगी नहीं करूंगा.

Exit mobile version