स्टार गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर दूसरे दौर के बाद कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ करियर बिल्डर चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में खुद को खिताब की दौड़ में बनाये रखा है.भारत के स्टार गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर दूसरे दौर के बाद कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ करियर बिल्डर चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में खुद को खिताब की दौड़ में बनाये रखा है.
पहले दौर के बाद तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त बढ़त बनाने वाले लाहिड़ी अब शीर्ष पर काबिज जैसन डफनर : 64 और 65 : से तीन शाट पीछे हैं. जेमी लवमार्क (65 और 65) दूसरे स्थान पर हैं.लाहिड़ी संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. उनके अलावा एडम हैडविन, जैसन गोरे, एंड्रयू लोप और बिल हास भी 12 अंडर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं.
पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले लाहिड़ी ने दूसरे दौर की शुरूआत दसवें होल से की तथा पार पांच के 11वें होल में ईगल बनायी. इसके बाद उन्होंने 16वें होल में बर्डी की लेकिन इसके बाद लगता है कि उनकी एकाग्रता भंग हो गयी.
लाहिड़ी ने 17वें होल में बोगी और फिर लगातार चार होल पार पर खेले जबकि इनमें से दो में वह बर्डी बना सकते थे. इसके बाद उन्होंने चौथे, पांचवें और छठे होल में बर्डी करके हैट्रिक पूरी की. इसके बाद हालांकि वह सातवें और आठवें होल में बोगी कर गये. उन्होंने नौवें होल में 28 फुट से बर्डी बनाकर दिन का अंत किया.