भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी वैलेरो टेक्सास ओपन के आखिरी दौर में दो-अंडर 70 का स्कोर बनाकर टूर्नामेंट में आठ-अंडर 280 के कुल स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी पिछले महीने द प्लेयर्स चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन टेक्सास ओपन में उनका प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है।
जेजे स्पॉन ने 13 अंडर के कुल स्कोर के साथ खिताब जीता और अगले सप्ताह होने वाली मास्टर्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपनी जगह सुरक्षित की।मैट जोन्स और मैट कुचार दूसरे स्थान पर रहे। ट्राय मेरिट, एडम हैडविन, बीयु होसलर और चार्ल्स हावेल 10 अंडर के साथ चौथे स्थान पर रहे।