भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लगातार दूसरे दो अंडर 70 के स्कोर के साथ डब्ल्यूजीसी कैडिलाक चैम्पियनशिप में संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए.
लाहिड़ी ने तीन बर्डी लगाये जिनमें से दो आखिरी तीन होल पर लगे . उन्होंने एक बोगी भी किया. वह शीर्ष पर काबिज एडम स्काट से छह शाट पीछे हैं .रोरी मैकलराय और गत चैम्पियन डस्टिन जानसन दूसरे स्थान पर है.जोर्डन स्पियेथ संयुक्त 12वें स्थान पर है .