ऊषा ऑल इंडिया लेडीज चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंची अनन्या भारठाकुर

golf-700

अनन्या भारठाकुर ने मलेशिया की नूर दूरियाह दरमियां के साथ ऊषा ऑल इंडिया लेडीज चैम्पियनशिप के स्ट्रोक प्ले के पहले दौर में मंगलवार को संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया.36 होल के बाद 16 एमेच्योर खिलाड़ी मैच प्ले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. दिल्ली के मॉडर्न स्कूल की 15 वर्षीय छात्र अनन्या ने पहले दौर में वन ओवर 73 का स्कोर किया.

उन्होंने मध्यांतर से पहले दो बर्डी लगाईं और 18वें होल में भी उन्होंन बर्डी खेली.तीन बार मलेशियन लेडीज एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली नूर पार स्कोर के साथ आगे बढ़ रहीं थी लेकिन वह 15वें और फिर 17वें होल में एक शॉट से चूक गईं.दिल्ली की सहर अटवाल 74 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. भारत की सिफत अलग, सिंगापुर की अमांडा तान और कालिस्टान चेन तथा ताईवान की साई वेई चिया ने 76 का स्कोर कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया.

भारत की नंबर-1 और नम्बर-2 एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर और तवेशा मलिक को क्रमश: आठवां और 10वां स्थान हासिल हुआ.टीम स्पर्धा में सिफत और सहर की इंडिया ‘बी’ को पहला स्थान हासिल हुआ. नूर और गेराल्डाइन वोंग की मलेशिया ए को दूसरा स्थान हासिल किया. सिंगापुर की अमांडा और चेन तथा तवेशा तथा दीक्षा की टीम को चौथा स्थान मिला.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *