साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में वे दुनिया की नंबर एक महिला शटलर जू यिंग से हार गईं। यिंग ने सायना को 15-21, 19-21 से हराया। यिंग इस जीत के साथ महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
यिंग के खिलाफ साइना की यह लगातार 13 वीं हार है। पिछली सेमीफाइनलिस्ट पीवी सिंधू को इस बार पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। साइना और जू यिंग के बीच यह 20वां मुकाबला था और यिंग ने इस जीत के साथ साइना के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 15-5 कर लिया है।
साइना पिछले छह वर्षों में एक बार भी जू यिंग को हरा नहीं पाई हैं। जू यिंग ने सायना को 2016, 2018 और 2019 की ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हराया।पहले गेम में जू यिंग ने 3-0 की बढ़त बनाई और उसे मजबूत करते हुए 12-3 पहुंचाया। साइना ने वापसी करते हुए स्कोर 12-14 किया। लेकिन जू यिंग ने पहला 21-15 से समाप्त कर दिया।
दूसरे गेम में साइना ने 8-3 और 13-10 की बढ़त बनाई लेकिन जू यिंग ने 14-14 से बराबरी करने के बाद स्कोर को फिर 19-16 पहुंचा दिया। साइना ने तीन अंक लेकर स्कोर 19-19 से बराबर किया, लेकिन ताइपे की खिलाड़ी ने लगातार दो अंक लेकर 21-19 से दूसरा गेम और मैच समाप्त कर दिया।