Ab Bolega India!

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। साइना ने डेनमार्क की लाइन जर्सफेल्ट को 8-21, 21-16, 21-13 से हराया। यह मुकाबला 51 मिनट तक चला।

साइना ने लगातार तीसरी बार जर्सफेल्ट के खिलाफ जीत हासिल की है। साइना 9वीं बार टूर्नामेंट के अंतिम-8 में जगह बनाने में सफल हुई हैं। साइना अब क्वार्टर फाइनल में नंबर-1 ताइवान की ताई जू यिंग से भिड़ सकती हैं।

वहीं, किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-17, 11-21, 21-12 से हराया। श्रीकांत पहली बार क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। वे अब नंबर-1 जापान के केंतो मोमोता से भिड़ेंगे।एक अन्य पुरुष सिंगल्स मुकाबले में बी साई प्रणीत अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

प्रणीत को हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस ने 21-12, 21-17 से हराया।महिला डबल्स में भारत की अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्‌डी की जोड़ी को जापान की शिहो तनाका-कोहारु योनोमोतो की जोड़ी से 21-16, 26-28, 16-21 से हार मिली।

इससे पहले साइना ने वुमन्स सिंगल्स के पहले दौर में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोउर को 21-17, 21-18 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में किदांबी ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को 21-13, 21-11 से हरा था।

Exit mobile version