Ab Bolega India!

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों में फिर अध्यक्ष चुने गए अजय सिंह

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों में अजय सिंह फिर अध्यक्ष चुने गए जिन्होंने आशीष शेलार को आसानी से 37-27 मतों के अंतर से हरा दिया।गुरुग्राम के एक होटल में हुए चुनावों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में किया गया।

स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन सिंह के साथ अब नए महासचिव असम के हेमंत कुमार कलीता होंगे। कलीता महाराष्ट्र केजे कोहली की जगह लेंगे जिन्होंने चुनावों से पहले शेलार को अपना समर्थन देने के बाद पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा मैं अंतर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, मैं खुश हूं कि बीएफआई ने मुझ पर भरोसा दिखाया है। मैं उम्मीदों पर खरा उतरने और मुक्केबाजी को आगे बढाने की आशा करता हूं।

उन्होंने कहा हम सभी को इसका श्रेय जाता है कि चुनाव इतनी शांति से आयोजित किए गए। हम एक परिवार हैं, हम अपने खेल के गौरव के लिये काम करेंगे। इसमें कोई नाराजगी नहीं हो।उन्हें भाजपा के महाराष्ट्र से सांसद और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष शेलार ने चुनौती दी थी।

Exit mobile version