Ab Bolega India!

विनेश फोगाट ने किया टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए कोटा हासिल

विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के 53 किग्रा कैटेगरी में सराह हिल्डब्रैंड्ट को 8-2 से हराया। इसी के साथ उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया।

विनेश ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए कोटा भी हासिल कर लिया। ब्रॉन्ज के लिए उनका अगला मुकाबला जर्मनी की मारिया प्रेवोलारकी से होगा।विनेश ने पहले राउंड में स्वीडन की सोफिया को 13-0 से हराया था।

जबकि उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की मायु मुकायदा से 0-7 से हार का सामना करना पड़ा। प्री-क्वार्टर जीतकर मुकायदा फाइनल में पहुंच गईं, जबकि विनेश को रेपचेज राउंड में जगह मिली।

इस मैच से पहले विनेश को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए तीन, जबकि टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के लिए दो बाउट जीतने थे।

Exit mobile version