जापान के केंटा निशिमोटो और अकाने यामागूची ने जापान ओपन 2022 के पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किए।विश्व रैंकिंग के नंबर 21 निशिमोटो ने पुरुष एकल फाइनल में ताइवान के चौथी सीड चोऊ टिएन चेन को 21-19, 21-23, 21-17 से हराकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता।
निशिमोटो ने कहा मैं अपना पहला खिताब जीतने के बाद वास्तव में खुश हूं और थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं। मैं तीसरे गेम को लेकर बहुत चिंतित था। वह (टिएन-चेन) एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और चालाकी के साथ खेलना जानते हैं, इसलिए मुझे अंत तक सचेत रहना था।यामागूची ने जापान को दूसरा स्वर्ण दिलाते हुए महिला एकल फाइनल में दक्षिण कोरिया की एनसी यंग को 21-9, 21-15 से हराया।
यामागूची ने पिछले हफ्ते टोक्यो में अपना विश्व खिताब बरकरार रखा और इस जीत के साथ साल का अपना तीसरा खिताब हासिल किया।दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी यामागूची ने जीत के बाद कहा, ‘मैं और मेरी प्रतिद्वंद्वी दोनों वास्तव में थके हुए थे इसलिए मैं शुरू से ही खेल पर नियंत्रण रखना चाहती थी। मुझे इस मैच को अंत तक ले जाना था।’