सहारा ग्रुप ने हाकी इंडिया से अपने जुड़ाव को नया रूप देते हुए प्रायोजन करार किया है जो 2021 तक रहेगा और यह भारतीय हाकी के लिये मनोबल बढ़ाने वाला होगा.सहारा इंडिया 1995 से भारतीय हाकी से जुड़ा हुआ है और वह 2021 तक जूनियर और सीनियर स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये राष्ट्रीय टीम का बड़ा साझीदार होगा.
सहारा इंडिया परिवार के मुख्य कारपोरेट कम्यूनिकेशन्स अभिजीत सरकार ने कहा हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और हमें जूनियर और सीनियर स्तर की पुरूष और महिला टीमों के बीते साल के प्रदर्शन पर बहुत गर्व है.
सहारा इंडिया परिवार खेल में सभी स्तर के विकास के लिये प्रतिबद्ध है और हम हाकी इंडिया के साथ ऊंचाईयां छूने के उनके प्रयास के लिये अपनी साझेदारी जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं.हाकी इंडिया के अध्यक्ष मरियम्मा कोशी ने कहा हम 2021 तक हाकी इंडिया का सहयोग करने के लिये सहारा इंडिया परिवार का शुक्रिया अदा करते हैं.