फाइनल में दक्षिण कोरिया का मुकाबला नीदरलैंड से

hockey-generic-photosport-1

फाइनल में दक्षिण कोरिया का मुकाबला नीदरलैंड से होगा।एशियाई खेलों के चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने पेनाल्टी शूट आउट में न्यूजीलैंड को हराकर निर्णायक मुकाबले के लिए जगह पक्का किया था.पूल बी में सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम अब कांस्य पदक के लिए आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

नीदरलैंड की लड़कियों ने विश्व नंबर दो पर काबिज आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेजोड़ रणनीति अपनाते हुए एकतरफा मैच में हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने शुरू में कुछ टक्कर दी लेकिन 14वें मिनट पर कार्लिन डिर्कसे ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागकर अपने इरादे जता दिये. इसके बाद लगातार गोलकर मैच को अपने पाले में कर दिया.

 

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …