कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वापसी की है, जबकि पूर्व कप्तान सरदार सिंह को बाहर कर दिया गया है. भारतीय टीम की कप्तानी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह करेंगे. भारत को पूल बी में पाकिस्तान, मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड के साथ रखा गया है.

भारत को पहला मैच सात अप्रैल को पाकिस्तान से खेलना है. मनप्रीत टीम के कप्तान होंगे जबकि चिंगलेनसना सिंह उपकप्तान रहेंगे.मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 2017 एशिया कप में स्वर्ण और भुवनेश्वर में हाकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता था. अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश चोट से उबरकर लौटे हैं.

न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम में अपना स्थान फिर हासिल किया. उनका साथ 22 बरस के सूरज करकेरा देंगे, जिन्होंने श्रीजेश की गैर मौजूदगी में पिछले साल भुवनेश्वर में अच्छा प्रदर्शन किया. अजलन शाह कप में खराब प्रदर्शन के बाद सरदार का बाहर होना तय था हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रमनदीप सिंह को नहीं चुना जाना हैरानीभरा फैसला है.

युवा दिलप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद को भी न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है. दोनों ने अहम मैचों में गोल किये थे. डिफेंस में अनुभवी रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह और अमित रोहिदास होंगे. मिडफील्ड का दारोमदार कप्तान मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना, सुमित और विवेक संभालेंगे.

वहीं फारवर्ड पंक्ति में एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह , ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह और दिलप्रीत सिंह शामिल हैं.मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा खिलाड़ियों के एशिया कप 2017 से लेकर अब तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम चुनी गई है. हमने कई संयोजन आजमाये और हमारा मानना है कि यह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये सबसे प्रभावी संयोजन होगा. उन्होंने कहा टीम के प्रदर्शन में मैच दर मैच सुधार आ रहा है.

Check Also

अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले नवम्बर 2022 में पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *