Ab Bolega India!

न्यूज़ीलैंड से हारकर बाहर हुई भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम हाकेस बे कप हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मेज़बान न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। हालांकि मैच का पहला गोल भारत ने किया, लेकिन टीम इस शानदार शुरुआत को जीत में तब्दील नहीं कर सकी।

कप्तान रितु रानी ने मैच के छठे मिनट में भारत को मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। लेकिन इसके अगले ही मिनट न्यूज़ीलैंड की पेट्रिया वेबस्टर ने अपनी टीम को मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। भारत ने दूसरे र्क्वाटर में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन गोल करने में असफल रहा।

मैच के 28वें मिनट में न्यूज़ीलैंड ने एक और गोल दागकर भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली। तीसरे र्क्वाटर में भारत ने कई मौके गंवाए जबकि न्यूज़ीलैंड ने एक और गोल दाग दिया। 55वें मिनट में न्यूज़ीलैंड की ऐला गनसन ने एक फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 4-1 की बढ़त दे दी जो मैच का आखिरी स्कोर रहा।

भारत पांचवें से लेकर आठवें स्थान के निर्धारण के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम का सामना करेगा।

Exit mobile version